आयोजन शहर के जेम्स होटल में सम्मानित होंगी जिले की प्रतिभाएं
Advertisement
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान दो को
आयोजन शहर के जेम्स होटल में सम्मानित होंगी जिले की प्रतिभाएं बेगूसराय : दो अगस्त को बेगूसराय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रभात खबर के द्वारा किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के जेम्स होटल में आयोजित होने वाले इस आयोजन को लेकर सम्मानित होने वाली मेधा संतानों […]
बेगूसराय : दो अगस्त को बेगूसराय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रभात खबर के द्वारा किया गया है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर के जेम्स होटल में आयोजित होने वाले इस आयोजन को लेकर सम्मानित होने वाली मेधा संतानों में उत्साह देखा जा रहा है. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ,आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र, बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह,सदर अनुमंडलाधिकारी जर्नादन कुमार, सदर डीएसपी राजेश कुमार समेत अन्य कई जाने-माने शिक्षाविद व पदाधिकारी अपनी उपस्थिति देकर मेधा संतानों को सम्मानित करेंगे.
इस समारोह की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय करेंगे. ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने में दून पब्लिक स्कूल, बेगूसराय नगर निगम,ऐलेक्सिया अस्पताल,संत जोसेफ स्कूल,आरसी एकेडमी,संत पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरौनी रिफाइनरी, बरौनी डेयरी,उड़ान इंटरनेशनल स्कूल ,सन फ्लावर स्कूल,टार्गेट क्लासेज,विकास विद्यालय, बीआरसीएसएम इंस्टीट्यूट के द्वारा सराहनीय सहयोग दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement