बखरी : शनिवार को बखरी थाना परिसर में बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर थाने में सभी अवैध शराब को रोलर चलाकर नष्ट किया गया. इस अभियान में एसडीएम सुधीर कुमार, एसडीपीओ सोनू कूमार राय, बीडीओ राजेश कुमार राजन, सर्किल इंस्पेक्टर शरतचंद्र कुमार, नावकोठी थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, गढ़पुरा थानाध्यक्ष पवन कुमार, परिहारा ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार, बखरी थाना के एएसआइ तृप्ति नारायण यादव, सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
जानकारी देते हुए एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत बखरी थाने में कुल 369 शराब की बोतलों को रोलर चलाकर नष्ट किया गया है. जिसमें गढ़पुरा थाने के 280 बोतल, बखरी थाने के 62 बोतल एवं नावकोठी थाने से 27 बोतल शामिल हैं. इसमें कुछ देशी शराब भी शामिल है. एसडीपीओ श्री राय ने बताया कि शराब बंदी कानून के तहत क्षेत्र में छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा.