तेघड़ा : विश्व हिंदु परिषद धनवंतरी स्वास्थ्य जांच शिविर तैलिक समाज भवन तेघड़ा में एलेक्सिया अस्पताल के डाॅक्टरों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बजरंग दल तेघड़ा के कार्यकर्ताओं ने गरीबों, बीमारों को घर-घर से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. आमजन में इस कार्य की काफी सराहना की गयी .
इस कार्य में सौरव कुमार, राहुल रैना, कन्हैया, सचिन, अंकेश,मधुकर, आनंद, शिवम, राजवंश,छोटू,अमृतेश, विकास,मंटुन,करण,गौरव,निशांत, सुधीर सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल थे. एलेक्सिया के डायरेक्टर डॉ धीरज शांडिल्य के द्वारा मरीजों का इलाज किया गया. इस मौके पर डॉ आरबी राय , डॉ अरुण कुमार, डॉ वेदप्रकाश, डॉ रिंकी, नर्स कामिनी एवं पूजा ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है.