बलिया : थाना क्षेत्र की लखमिनियां वार्ड संख्या 24 में घरेलू गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण लगी आग से एक महिला सहित चार लोग झुलस गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भेजा गया है. वहीं एक घायल सोहन सिंह को बलिया के निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
Advertisement
गैस सिलिंडर में रिसाव से लगी आग, चार घायल
बलिया : थाना क्षेत्र की लखमिनियां वार्ड संख्या 24 में घरेलू गैस सिलिंडर में रिसाव के कारण लगी आग से एक महिला सहित चार लोग झुलस गये. इनमें से गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के निजी क्लिनिक में भेजा गया है. वहीं एक घायल सोहन सिंह को बलिया […]
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर सोहन सिंह (45 वर्ष) की पत्नी लाली देवी (40 वर्ष) खाना बना रही थी, तभी गैस सिलिंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गयी. महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया, तो वह भी उसकी चपेट में आ गयी. यह देख महिला के पति सोहन सिंह, पुत्र दिलखुश कुमार (18 वर्ष) व मनखुश कुमार (16 वर्ष) महिला को बचाने का प्रयास करने लगे. इससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गये. आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा तथा आग पर काबू पाने के लिए दमकल को सूचना दी. घंटों बाद दमकल एवं ग्रामीणों के सहयोग से
गैस सिलिंडर में रिसाव से…
आग पर काबू पाया गया. वहीं इस अग्निकांड में सोहन सिंह के भाई मोहन सिंह व जोहन सिंह के घर में रखा सामान भी जल कर राख हो गया. आग की लपटें तेज होते देख आसपास के लोगों ने अपने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया. दमकल की गाड़ी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में चल रहा है. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement