गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
देशी शराब के साथ पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई बरौनी(नगर) : चकिया ओपी के एसआइ गौरी शंकर राम तथा एसआइ राजकुमार यादव के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने शुक्रवार की देर शाम को देशी शराब के धंधे में लिप्त सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व ब्रह्मदेव निषाद की पत्नी नीलम देवी को पकड़ा.गश्ती दल […]
बरौनी(नगर) : चकिया ओपी के एसआइ गौरी शंकर राम तथा एसआइ राजकुमार यादव के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने शुक्रवार की देर शाम को देशी शराब के धंधे में लिप्त सिमरिया घाट बिंद टोली निवासी स्व ब्रह्मदेव निषाद की पत्नी नीलम देवी को पकड़ा.गश्ती दल के साथ अभियान में शामिल तथा चकिया ओपी में पदस्थापित पीएलवी पिंकी कुमारी द्वारा जब महिला की तलाशी ली गयी तो झोला में रखे दो सौ एमएल का पचहत्तर पाउच मशालेदार और पचहत्तर पाउच देशी शराब बरामद की गयी.
महिला को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.मामले की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि उक्त महिला राजेंद्र पुल स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर सिमरिया घाट बिंद टोली अपने घर जा रही थी.उसी क्रम में सिमरिया घाट बैरियर के पास पुलिस की गश्त दल ने संदेह होने पर उसे पकड़ा और उसके सामानों की तलाशी ली तो झोला में रखे अवैध देशी शराब के एक सौ पचास पाऊच बरामद किया गया.आवश्यक कार्रवाई के बाद गिरफ्तार महिला को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement