Advertisement
छापेमारी में दो देशी कट्टे बरामद, अपराधी फरार
बलिया : थाना क्षेत्र के सादीपुर दियारा बहियार में गुरुवार की रात पुलिस को गश्त के क्रम में दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल मिला. वहीं फायर करते हुए अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि बीती रात गश्त […]
बलिया : थाना क्षेत्र के सादीपुर दियारा बहियार में गुरुवार की रात पुलिस को गश्त के क्रम में दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल मिला. वहीं फायर करते हुए अपराधी भागने में सफल रहे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि बीती रात गश्त के दौरान सादीपुर दियारा में एक ही मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति सवार होकर दियारा की ओर जा रहे थे.
पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर अपराधी मोटर साइकिल छोड़ कर फायर करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मेंसफल रहे. उक्त स्थल पर पहुंचने पर एक सफेद रंग की टीवीएस मोटर साइकिल, दो देशी कट्टा (एक 18 इंच एवं एक 6 इंच) एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा तथा दो मोबाइल मिला. दियारा क्षेत्र में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement