अनदेखी . मामला पिपरा देवस मालती पंचायत के वार्ड संख्या-चार कुम्हार टोला का
Advertisement
सड़क के लिए की भूख हड़ताल
अनदेखी . मामला पिपरा देवस मालती पंचायत के वार्ड संख्या-चार कुम्हार टोला का बरौनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष की एक दिवसीय भूख हड़ताल बरौनी (नगर) : बरौनी प्रखंड अंतर्गत पिपरा देवस मालती पंचायत के वार्ड संख्या-चार कुम्हार टोला में रहने वाले करीब दो सौ कुम्हार परिवार के लोगों के लिए आजादी के सत्तर साल बाद […]
बरौनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष की एक दिवसीय भूख हड़ताल
बरौनी (नगर) : बरौनी प्रखंड अंतर्गत पिपरा देवस मालती पंचायत के वार्ड संख्या-चार कुम्हार टोला में रहने वाले करीब दो सौ कुम्हार परिवार के लोगों के लिए आजादी के सत्तर साल बाद भी रास्ता नहीं बना है. रास्ता नहीं होने के कारण आज भी ये परिवार दूसरों की जमीन के पगडंडी के रास्ते आने-जाने को मजबूर हैं. ग्रामीण शंभु पंडित, रामचंद्र पंडित, रघुनंदन पंडित, हीरा देवी, संजू देवी सहित अन्य लोगों का कहना है कि कुम्हार टोला में करीब दो सौ से अधिक कुम्हार जाति के लोग वर्षों से सपरिवार बसे हुए हैं.
उनके आने-जाने के लिए अब तक कोई स्थायी रास्ता नहीं बन सका है.जमीन मालिकों के निजी जमीन पर से ही होकर आना-जाना होता रहा है.अक्सर रास्ते को लेकर झंझट और विवाद होता रहता है और अब तो जो भी रास्ता है उसे भी जमीन मालिक ने जोत दिया है. जिसके कारण हमलोगों का बाहर निकलना बंद हो जायेगा. समस्या के निदान के लिए कुम्हार टोला के लोग गुरुवार को रास्ता बनाने की मांग को लेकर बरौनी प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल व धरना-प्रदर्शन दिया.
लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि रास्ता के लिए पिछले तीस सालों से बीडीओ ,सीओ,डीएम,सीएम सहित जनप्रतिनिधियों के यहां आवेदन देकर थक चुके हैं. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है.धरना-प्रदर्शन के उपरांत बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी को अपनी मांग का स्मार-पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की. वहीं बरौनी सीओ ने कहा कि स्मार-पत्र को आवश्यक कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ के यहां भेजा जा रहा है. मौके पर हरिहर पंडित, रामविलास पंडित, मंटून पंडित, इंदू देवी, सुमित्रा देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों व बच्चों ने धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल कार्यक्रम में भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement