बांका. पीबीएस कॉलेज में आगामी 15 जुलाई को बीए, बीएससी सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 के वर्ग संचालन को लेकर एक इंडक्शन बैठक रखी गयी है. इस आशय की जानकारी देते हुए नव पदस्थापित प्राचार्य अरविंद कुमार साह ने बताया है कि उक्त तिथि को सभी छात्र-छात्राओं को उपस्थित होने की अपील की है. कहा कि कॉलेज के पठन-पाठन व्यवस्था को पटरी पर लाना मेरी पहली प्राथमिकता है.
ओएफएसएस इंटर सूची के आधार पर 11वीं में नामांकन लें:डीईओ
बांका. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने एक पत्र जारी कर प्लस टू के सभी प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को 11वीं में नामांकन लेने का निर्देश दिया है. इस बावत डीईओ ने बताया है कि 11वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं के नामांकन को लेकर ओएफएसएस इंटर द्वारा प्रथम सूची जारी की गयी है. जिसमें 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए 14 जुलाई 2024 तिथि निर्धारित की गयी है. लेकिन अभी तक 10वीं कक्षा का अंक पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी नहीं किया गया है. ऐसे में ओएफएसएस द्वारा प्रकाशित सूची व वेब कॉपी के आधार पर संबंधित छात्रों का एसएलसी निर्गत किया जाय. और निर्गत एसएलसी, अंक पत्र के बेव कॉपी व ओएफएसएस की सूची के आधार पर संबंधित छात्र-छात्राओं का नामांकन लेने आरंभ करें. जिसमें नामांकन के लिए निर्धारित शुल्क ही लेना है. इसमें किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर डीईओ ने कार्रवाई की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है