चांदन : कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर चांदन थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गये. पांडेयडीह जंगल के समीप बोलेरो के धक्के से वार्ड नंबर बारह गादी तुरी टोला निवासी फूलो देवी (26वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गयी. फूलो देवी देवघर की गाड़ी पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी.
तभी वह अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आ गयी. चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. इधर तुर्की मोड़ के निकट बाइक दुर्घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव निवासी कपिल दास (25वर्ष) बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी का प्राथमिक उपचार चांदन पीएचसी में कराया गया.