बांका : गोड्डा के पूर्व विधायक संजय यादव पर पूर्व में जिले के विभिन्न थाना में भी मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसमें पुलिस ने विभिन्न मुकदमा में आरोप पत्र गठित कर कोर्ट को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में तत्कालीन डीएम के आदेश पर बालू के डंपिंग मामले में पूर्व विधायक को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
बांका कांड संख्या 504/16 में पूर्व विधायक पर लाखों रुपया का बालू डंपिंग का आरोप सिद्ध हुआ था. इसके अलावा बांका कांड संख्या 523/16, बाराहाट कांड संख्या 522/16 में भी पूर्व विधायक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है. जिसमें विधायक एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य व कुछ समर्थक पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि पूर्व विधायक के अन्य मामले को भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र ही पूर्व विधायक पर लगाये गये सभी मामले का पुलिस उदभेदन करने में जुटी हुई है.