11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस दुकानदारों का रद्द किया गया लाइसेंस

16 से पूछा स्पष्टीकरण बांका : बांका के एसडीओ पूनम कुमारी द्वारा विगत एक सप्ताह से क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे पीडीएस दुकानों की सघन जांच कर रही है. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ को कई दुकानों में अनियमितता भी मिली है. इसी कड़ी में एसडीओ ने बाराहाट प्रखंड […]

16 से पूछा स्पष्टीकरण

बांका : बांका के एसडीओ पूनम कुमारी द्वारा विगत एक सप्ताह से क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर क्षेत्र में चल रहे पीडीएस दुकानों की सघन जांच कर रही है. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ को कई दुकानों में अनियमितता भी मिली है. इसी कड़ी में एसडीओ ने बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के 5 डीलरों के अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है. साथ ही 16 पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. मालूम हो कि गत दिनों प्रशिक्षु आईएएस सह बाराहाट के बीडीओ अमन समीर ने क्षेत्र के बंद पड़े 5 डीलर की लाइसेंस रद्द करने के लिए एसडीओ को पत्र दिया था. एसडीओ ने उक्त पत्र के आलोक में क्षेत्र के पांचों डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है. वहीं निरीक्षण के क्रम में पाये गये विभिन्न प्रखंडों के 16 पीडीएस दुकानदारों से अनियमितता बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा है.
इन डीलरों का हुआ लाइसेंस रद्द : बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के पंजवारा के डीलर कौशल्या देवी, सोनडीहा दक्षिणी के निराला देवी, सोनडीहा उत्तरी के नकुल चंद्र झा, सोनडीहा पैक्स का लाइसेंस एवं लौढ़ियाखुर्द के एक डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गयी है.
इन डीलरों से पूछा गया है स्पष्टीकरण
बेलहर प्रखंड अंतर्गत तरैया के डीलर इंद्रा देवी व दामोदर पंडित, निमियां के रघुनाथ पंडित, रांगा के भोला मोदी व अजय कुमार चौधरी, फुल्लीडुमर प्रखंड के भितिया के डीलर मुरारी साह, खेसर के अनिल भगत, राता के पुरन मंडल व विजय भगत, रजौन प्रखंड अंतर्गत रजौन के डीलर रंजु देवी, खैरा के शिवनंदन मिश्र, मरोमा के राज केशरी, अमरपुर प्रखंड में सलेमपुर के डीलर शंकर दास व उमाशंकर दास, कटोरिया क्षेत्र के कोल्हासार के डीलर योगेंद्र यादव, जयपुर के शेष नारायण शर्मा के दुकानों में अनियमितता पाये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस संबंध में एसडीओ ने बताया है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उक्त सभी डीलरों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें