पलासीः पलासी-कलियागंज मार्ग पर गुरुवार को देर रात हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी अनुसार हसनपुर निवासी सिंहेश्वर चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार चौधरी व बेलगच्छी निवासी चंद्रिका प्रसाद यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव अपने रिश्तेदार अकेश्वर चौधरी की पुत्री की शादी में भाग लेकर बाइक से घर लौट रहे थे.
इसी दौरान उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. और घटनास्थल पर ही मनोज कुमार चौधरी की मौत हो गयी. मिथिलेश कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी लाया.
पीएचसी में प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अररिया रेफर कर दिया. अररिया से भी उसे पूर्णिया रेफर किया गया, लेकिन पूर्णिया ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मनोज कुमार चौधरी का शव अपने कब्जे में ले लिया है. मिथिलेश के शव को परिजन घर लेते आये थे. बाद में पुलिस ने मिथिलेश के शव को भी अपने कब्जे में लेकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. घटना को लेकर गांव में कोहराम मचा हुआ है.