महामहिम का आगमन . राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज पहुंचेंगे बौंसी, सुरक्षा होगी अभेद्य
Advertisement
सीमाएं सील, कांबिंग ऑपरेशन चलाया
महामहिम का आगमन . राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज पहुंचेंगे बौंसी, सुरक्षा होगी अभेद्य महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट है. जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर सभी प्रमुख मार्गों की बेरिकेटिंग कर दी गयी है. साथ ही चौक-चौराहों पर भारी संख्या में शस्त्र पुलिस बलों की […]
महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट है. जिले के सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर सभी प्रमुख मार्गों की बेरिकेटिंग कर दी गयी है. साथ ही चौक-चौराहों पर भारी संख्या में शस्त्र पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
बांका : सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर पूरा जिले में हाई अलर्ट है. एसपी राजीव रंजन के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती इलाका को सील कर दिया गया है. जिले में प्रवेश करने वाले सभी प्रमुख मार्गो की बेरिकेटिंग कर दी गयी है. साथ ही जिले भर के सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में शस्त्र पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है.
जिले भर में रात्री गश्ती भी तेज कर दी गयी है. साथ ही विभिन्न जगहों पर वाहनों की सघन तलासी ली जा रही है. महामहिम के कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाली भागलपुर-बांका-हंसडीहा मुख्य मार्ग को भी सील कर दिया गया है. इसके अलावा विभिन्न नक्सली क्षेत्रों एवं संवेदसील जगहों पर संयुक्त काबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. महामहिम के कार्यक्रम स्थल को पुलिस छाबनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी ने बताया है कि महामहिम की सुरक्षा व्यवस्था अचुक है. सुरक्षा को लेकर जिले भर को हाई अलर्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement