चुटिया मोड़ शांतिनगर के समीप ओवरलोड ट्रक के चालक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया. छात्रा की मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने बांका-कटोरिया मार्ग को जाम कर सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
Advertisement
बांका में ट्रक ने छात्रा को कुचला उग्र भीड़ ने सात ट्रक फूंके, जाम
चुटिया मोड़ शांतिनगर के समीप ओवरलोड ट्रक के चालक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया. छात्रा की मौत हो गयी. इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने बांका-कटोरिया मार्ग को जाम कर सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. बांका : शहर से करीब चार किमी दूर चुटिया मोड़ शांतिनगर के समीप एक ओवरलोड […]
बांका : शहर से करीब चार किमी दूर चुटिया मोड़ शांतिनगर के समीप एक ओवरलोड ट्रक ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया. मौके पर ही छात्रा की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. मौके पर जुटी भीड़ के हत्थे ट्रक का खलासी चढ़ गया. लोगों ने उसकी पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. बाद में आक्रोशित लोगों ने बांका-कटोरिया मार्ग पर शांतिनगर के पास खड़े सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. जाम के कारण घंटों बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी व अन्य अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. भीड़ की पिटाई से घायल खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, चुटिया निवासी मनोज मांझी की 17 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी कोचिंग से पढ़ कर साइकिल से घर लौट रही थी. चुटिया के समीप ही मुख्य मार्ग पर ईंट से भरे ओवरलोड ट्रक ने छात्रा की साइकिल में पीछे से ठोकर मार दी. छात्रा सड़क पर गिर गयी और अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे के बाद ट्रक छोड़ कर चालक फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. आक्रोशित लोगों ने खलासी को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. कुछ लोगों के समझाने-बुझाने पर खलासी की जान बची. इसके बाद भीड़ जुटती गयी. आक्रोशित लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद सड़क किनारे खड़ी सात ट्रकों में आग लगा दी.
ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण बांका-देवघर मुख्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया. इधर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में व्यस्त था. घटना की खबर जैसे ही वरीय अधिकारियों को मिली, सभी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी राजीव रंजन, एसडीपीओ शशि शंकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी सहित काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह जाम हटाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. घटना को लेकर बीडीओ ने परिजनों को मुआवजा के रूप में 23 हजार का चेक दिया.
पुलिस गाड़ी को ग्रामीणों ने खदेड़ा
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष सौम्य प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर पुलिस को खदेड़ दिया. हालांकि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर आने जाने वाले लगभग 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बाद में घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारी को दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement