-कोसी स्नातक चुनाव से ही इवीएम मशीन में दी गयी है नोटा बटन
बांकाः पहली बार कोसी स्नातक चुनाव से ही राइट टू रिजेक्ट का प्रावधान शुरू की जायेगी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये फरमान के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र के मतदाता नोटा बटन दबा कर अनचाहे उम्मीदवार को रिजेक्ट कर सक ते हैं.
चुनाव आयोग के फैसले के बाद पहली बार नोटा की शुरुआत की से आम जनता मताधिकार का प्रयोग कर अनचाहे उम्मीदवार को रिजेक्ट कर सकते हैं. बिहार विधान परिषद के निर्वाचन हेतु मत पत्र नोटा उपलब्ध करने के लिए सूचना जारी की गयी.
इसके लिए निर्वाची दंडाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दलों को प्रशिक्षण नोटा का दिया जायेगा. साथ ही प्रत्याशियों के बीच इसका प्रचार प्रसार करने को कहा गया है. इसकी प्रतिलिपि प्रशिक्षण कोषांग के नोडल एवं प्रभारी पदाधिकारी, मतपत्र एवं डमी बैलेट कोषांग, कार्मिक कोषांग, मीडिया कोषांग सहित जिला जन संपर्क पदाधिकारी को भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है.