कटोरिया : एसपी राजीव रंजन ने गुरुवार को कटोरिया स्थित बेलहर पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने क्राइम-कंट्रोल की खातिर एसडीपीओ पीयूष कांत एवं सभी थाना व ओपी के थानेदारों को कई महत्वपूर्ण टास्क भी दिये. नक्सली गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए हमेशा सतर्क व मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी. इस क्रम में अवैध रूप से बालू के उठाव एवं ओवरलोडिंग पर सख्तीपूर्वक पाबंदी लगाने का निर्देश दिया.
अवैध शराब के कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान में तेजी लाने को कहा. उन्होंने लंबित कांडों का निष्पादन ससमय करने एवं जिन कांडों के अभियुक्त फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. कांडों से संबंधित सभी प्रकार के अभिलेखों का संधारण बेहतर ढंग से करने का भी निर्देश दिया गया. बैंक व एटीएम के ईद-गिर्द भी विशेष रूप से गश्ती करने को कहा गया. एसपी ने बारी-बारी से सभी थाना एवं ओपी के लंबित कांडों का पर्यवेक्षण किया.
इस मौके पर बेलहर इंस्पेक्टर महबूब आलम खान, कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक पवन कुमार सिंह, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार, सूईया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा, जयपुर थानाध्यक्ष मुरारी कुमार व आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.