11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को नहीं मिल रहा कर्पूरी छात्रावास का लाभ

बांका : जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप दो वर्ष पूर्व निर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अब तक शोभा की वस्तु बनी हुई है. अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र के लिए बना यह छात्रावास फिलवक्त विभाग के उदासीनता के कारण बेकार पड़ी हुई है. अति आधुनिक तरीके से बनाये गये इस […]

बांका : जिला मुख्यालय से 3 किमी दूरी पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप दो वर्ष पूर्व निर्मित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अब तक शोभा की वस्तु बनी हुई है. अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र के लिए बना यह छात्रावास फिलवक्त विभाग के उदासीनता के कारण बेकार पड़ी हुई है. अति आधुनिक तरीके से बनाये गये इस छात्रावास में अतिपिछड़ा के छात्रों के रहने की सभी सुविधा मौजूद है. छात्रावास में कई कमरे, कम्युनिटी हॉल, हॉस्टल अधीक्षक आवास, स्टडी रूम, लाईब्रेरी कक्ष सहित छात्रों के अध्ययन व अध्यापन की पूरी व्यवस्था है. लेकिन मुख्यालय से दूर होने एवं विभाग की अनदेखी के कारण लंबे समय से इस छात्रावास में रहने वाला कोई नहीं है. साथ ही रख- रखाव के अभाव में पूरा छात्रावास भूत बंगला बना हुआ है.
क्या है मामला
भवन निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से यह छात्रावास करीब दो साल पहले ही बनाया गया है. लेकिन छात्रावास तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण करीब एक वर्ष तक यह छात्रावास खाली रह गया. इधर छात्रावास तक पहुंच पथ का भी निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. बावजूद यहां अब तक भी इस श्रेणी के छात्र के लिए कमरा आवंटित नहीं किया गया है. जिसको लेकर विभाग की अनदेखी साफ उजागर साबित हो रही है.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने कहा है कि छात्रावास तक पहुंच पथ नहीं था, जिसके कारण उक्त छात्रावास में वंचित छात्र नहीं रह पा रहे थे. अब छात्रावास तक पहुंच पथ का निर्माण हो चुका है. जल्द ही वंचित वर्ग के छात्रों के रहने के लिए विज्ञापन आदि निकालकर इसका लाभ छात्रों को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें