कटोरिया/चांदन : मोस्ट वांटेड मंटु खैरा के विरूद्ध आनंदपुर ओपी, चांदन थाना व सूईया थाना में कुल सात मामले दर्ज हैं. नक्सल प्रभावित आनंदपुर ओपी में चार, चांदन थाना में दो व सूईया थाना में एक नक्सली घटना में मंटु खैरा नामजद है. आनंदपुर ओपी के पिलुआ जंगल में जून 2016 में मंटु के सहयोगी अर्जुन खैरा व सिकंदर खैरा की गिरफ्तारी व इंसास राईफल बरामदगी मामले में भी मंटु खैरा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा देहवारा-पिलुआ जंगल में दो बार हुई मुठभेड़ की घटना में भी मंटु खैरा के
विरूद्ध दो अलग-अलग मामले दर्ज है. इसके अलावा चंदुआरी पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति सह पूर्व मुखिया शहेंद्र दास के दरवाजे में पोस्टर चिपका कर रंगदारी मांगने के मामले में भी मंटु खैरा नामजद है. सूईया थाना क्षेत्र के तेतरिया चौक पर मोबाइल दुकान में तोड़-फोड़ व आगजनी मामले में भी मंटु खैरा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा चांदन थाना में भी मंटु खैरा के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं.