बौंसी : नक्सली मंटु खैरा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद बौंसी थाना क्षेत्र के दक्षिणी इलाके में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली है. मालूम हो कि चिलकारा व सांगा पंचायत नक्सल प्रभावित इलाका है जहां नौ साल पूर्व नक्सलियों ने बाराटांड़ गांव में गुलाबी तांती सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद गांव से सभी लोग पलायन कर गये थे. हालांकि बाद में जिला प्रशासन के द्वारा बाराटांड़ गांव में पुलिस पिकेट बनाया गया था और लोगों को वापस अपने घरों में बुलाया गया था.
बताया जाता है कि बाराटांड़ गांव में नक्सली अपना पांव जमाना चाह रहे थे. लेकिन इसी बीच गांव में आये एक नक्सली की हत्या ग्रामीणों ने कर दी थी. जिसके प्रतिशोध में तीन लोगों की सामुहिक हत्या नक्सलियों ने की थी. समय-समय पर इस क्षेत्र में नक्सली आहट सुनाई देती है. पांच दिन पूर्व में भी इस क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. दुसरी तरफ यह इलाका काफी दुर्गम है. जिस वजह से नक्सलियों के लिए इस क्षेत्र में आना सुगम हो जाता है. कई बार मंटु खैरा के भी इस क्षेत्र में आने की चर्चा दबी जुवान में लोग कर चुके हैं.