11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में तीर चला रही पुलिस

बैंक लूटकांड. चार दिनों के बाद भी नहीं मिली कोई सफलता पुलिस का दावा था कि बैंक लूटकांड में जो भी अपराधी है उसकी पहचान हो चुकी है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा, लेकिन चौथे दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है किसी की गिरफ्तारी. बांका : चांदन बैंक लूट घटना […]

बैंक लूटकांड. चार दिनों के बाद भी नहीं मिली कोई सफलता

पुलिस का दावा था कि बैंक लूटकांड में जो भी अपराधी है उसकी पहचान हो चुकी है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा, लेकिन चौथे दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है किसी की गिरफ्तारी.
बांका : चांदन बैंक लूट घटना के चौथे दिन सोमवार को भी पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. अब तक पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है. लेकिन चौथे दिन भी पुलिस का हाथ खाली रहा है.
लूट पाट की घटना को लेकर जिले भर के लोगों में यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि पुलिस का दावा था कि बैंक लूटकांड में जो भी अपराधी है उसकी पहचान हो चुकी है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. लेकिन चौथे दिन बीत जाने के बाद अब लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास डिगने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के चौक-चौराहो पर जितनी मुंह उतनी बाते होने लगी है. जबकि सबसे बड़ी बात यह है कि बैंक लूटकांड के बाद भी जिले भर के विभिन्न इलाके में प्रतिदिन लूटपाट की घटना जारी है.
पुलिस सिर्फ अपराधी तक पहुंचने का दावा ही कर रहे है. जिससे की अपराधियों का दिन प्रतिदिन मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. मालूम हो कि गत शनिवार को ही धोरैया थाना क्षेत्र के धोरैया यूकों बैंक अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र जोठा के संचालक के पति बुलबुल चौधरी से अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर 62500 रुपया लूट लिया था. इस घटना के बाद सोमवार को पुन: एक बार फिर रजौन थाना अंतर्गत अजीत नगर पहाड़ के समीप असोता ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 74 हजार रूपये हथियार का भय दिखाकर लूट लिया. इस तरह की घटना से जहां बैंक कर्मी खासे डरे व सहमे हुए और अपराधियों का लगातार मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.
अपराधियों के निशाने पर बैंक के साथ-साथ अब ग्रामीण ग्राहक सेवा केंद्र भी आ गये है. गत 4 दिन के अंदर अपराधियों तीन घटना को अंजाम दिया है. उधर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने बताया है कि प्रतिदिन स्थानीय पुलिस की गश्ती नहीं होती है. ऐसे में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक भी अपने आप को असुरक्षित महसुस कर रहे है. हालांकि पूरे घटना क्रम में एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि चांदन बैंक लूट घटना में पुलिस की लगातार छापेमारी अभियान जारी है.
असली गुनाहगार तक पहुंचने के लिए पुलिस की गठित टीम की कार्यवाही जारी है. जो कि विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है. आगे बताया है कि जल्द ही मामले का उद्भेन कर दिया जायेगा. ग्राहक सेवा केंद्र के वारे में एसपी ने कहा कि उनको प्रयाप्त सुरक्षा देने के लिए स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है.
सेवा शुरू नहीं होने से ग्राहक परेशान
चांदन. चांदन बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में लूट की वारदात के चौथे दिन सोमवार को भी सेवा बाधित ही रही. यहां लेन-देन सहित बैंक का सारा कार्य बुधवार से शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. इधर सेवा प्रभावित होने से चांदन बाजार सहित सुदूरवर्ती इलाकों के ग्राहकों, व्यवसायी व आमजनों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. चांदन बाजार के रसोई गैस एजेंसी संचालक अनिल वाजपेयी ने कहा कि एसबीआइ शाखा में सारा काम ठप रहने से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. उन्होंने वरीय अधिकारियों से शीघ्र लेन-देन शुरू कराने की मांग की है. पांडेयडीह निवासी प्रदीप पांडेय ने कहा कि वे प्रतिदिन राशि की निकासी हेतु बैंक पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां से निराश लौटने को मजबूर हैं. मोबाइल दुकानदार मिथुन केशरी ने कहा कि बैंक में सेवा बंद रहने से छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ-साथ किसानों व आमजनों को दैनिक जरूरत के कार्यों को पूरा करने में भी परेशानी हो रही है. चांदन के निवास तिवारी, हड़खार के जयप्रकाश यादव, गोपडीह की शांति देवी, पप्पू राय आदि ने भी एसबीआई के वरीय अधिकारियों से शीघ्र सेवा बहाल कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें