बांका : झारखंड में बनायी जा रही नकली शराब को राज्य सहित बांका जिले में सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफास एसटीएफ ने कर ली है. एसटीएफ के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान में मंगलवार को बांका पुलिस भी शामिल थी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के देवघर में उत्पाद विभाग के मिली भगत से नकली शराब की स्प्रीट बानायी जा रही थी. जिसकी सप्लाई बिहार के बांका सहित कई जिला में सप्लाई करने की योजना थी.
नकली शराब की एक बड़ी खेप लेकर शराब माफिया देवघर व जसीडीह में उतार रहा था. इसी दौरान पुलिस को इनकी भनक लगी और मौके पर ही एसटीएफ की टीम ने अंग्रेजी शराब में प्रयुक्त होने वाली 25 हजार लीटर स्प्रीट एक अन्य ट्रक में 10-12 ड्राम नकली स्प्रीट एवं 71 हजार 350 खाली शराब की बोतल बरामद करते हुए एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया. इस संबंध में बांका एसपी राजीव रंजन ने बताया है कि एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्यालय डीएसपी डीएन पांडेय, बौंसी इस्पेक्टर नर्मदेश्वर चौहान, चांदन थानाध्यक्ष राजवर्धन, बौंसी के एसआई अनिल कुमार एवं कटोरिया सीआई शामिल थे.
नकली शराब बरामदगी की प्राथमिकी झारखंड के मोहनपुर एवं देवघर के सदर थाना में दर्ज करायी गयी है. झारखंड पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. बताया जा रहा है कि इस घटना की सुराग पुलिस को गत दिनों बौंसी के भलजोर पोस्ट पर झारखंड से बिहार में तस्करी के लिए आ रही एक ट्रक में रखी शराब को एसटीएफ ने धर दबोचा था. जिसमें पुलिस द्वारा पूछताछ में नकली शराब के कारोबारियों की जानकारी हासिल हुई थी. इसी आधार पर एसटीएफ ने यह कार्रवाई कर नकली शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसमें खुलासा हुआ है कि जसीडीह में दवाई बनाने की फैक्ट्री खोलकर नकली शराब बनाया जा रहा था.