बाजार से डिस्टिल वाटर खरीदने को मजबूर हैं मरीज
Advertisement
खुजली से लोग परेशान, नहीं है दवा
बाजार से डिस्टिल वाटर खरीदने को मजबूर हैं मरीज कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के कई गांवों से प्रतिदिन खुजली का इलाज कराने काफी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन रेफरल अस्पताल में पिछले छह महीनों से खुजली की कोई दवा ही उपलब्ध नहीं है. परिणामस्वरूप मरीजों को बाजार से खुजली […]
कटोरिया : कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों के कई गांवों से प्रतिदिन खुजली का इलाज कराने काफी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. लेकिन रेफरल अस्पताल में पिछले छह महीनों से खुजली की कोई दवा ही उपलब्ध नहीं है. परिणामस्वरूप मरीजों को बाजार से खुजली की दवा खरीदनी पड़ रही है. आउटडोर में कार्यरत चिकित्सकों ने बताया कि खुजली के लिए मरीजों को ‘गामा बेंजीन हेक्सा क्लोराइड’ की दवा मरीजों को दी जाती है. लेकिन पिछले छह माह से इस दवा की आपूर्ति अस्पताल को नहीं हुई है. खुजली की दवा की अनुपलब्धता के कारण अस्पताल से खुजली के मरीज लौटाये जा रहे हैं. रेफरल अस्पताल में इंजेक्शन
हेतु डिस्टिल वाटर का भी अभाव लंबे समय से है. स्वास्थ्यकर्मी विकल्प में स्लाइन वाटर का उपयोग कर रहे हैं. कभी-कभी मरीजों के परिजन बाजार से डिस्टिल वाटर खरीद कर भी लाते दिखते हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ योगेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि जिला मुख्यालय से डिस्टिल वाटर मंगा ली गयी है. खुजली की दवा भी मंगाने की प्रक्रिया चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement