बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कैशलेस की बात कर रहे है. लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वह कैशलेस कैस होंगे और किस प्रकार वह भ्रष्टाचार को रोक सकते हैं. कैशलेस के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई विधियों को बताया है. जिसमें सबसे उत्तम विधि अंगूठा छाप विधि है जिसके तहत वह अपने पैसे का आदान प्रदान कर सकते है. इसके लिए उनको अपना आधार नंबर याद रखना होगा.
Advertisement
बांका के 85 फीसदी लोग आधार से लैस अब 15 प्रतिशत लोग आधारलेस
बांका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कैशलेस की बात कर रहे है. लगातार लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं कि वह कैशलेस कैस होंगे और किस प्रकार वह भ्रष्टाचार को रोक सकते हैं. कैशलेस के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई विधियों को बताया है. जिसमें सबसे उत्तम विधि अंगूठा छाप विधि है जिसके तहत […]
कैसे होंगे आधारलेस
से लोग कैशलेस
जब आप आधार से लैस हो जायेंगे तो आपको कैसलेश होने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके लिए आपको अपने बैंक खाते से आधार सिडिंग कराना होगा. जब बैंक आपके खाते को आधार से जोड़ देगा तब आप किसी भी स्थान पर जाकर अपने पैसे का निकासी करवा सकते है. जैसे की इस वक्त जितने भी सीएसपी (बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र) कार्यरत है वह सभी आधार बेस पेमेंट सिस्टम के तहत ही कार्य कर रहे है. कई सारी कंपनियां भी अब बायोमैट्रिक्स एप भी बना रही है जिसके तहत आप सिर्फ अपना आधार नंबर बता कर अंगूठा लगायेंगे और आपका काम हो जायेगा.
भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक
आधार निर्माण होने के बाद अब भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी. इसके तहत जब आपका बैंक एकाउंट आधार से जुड़ा रहेगा तब कोई भी अन्य व्यक्ति आपके खाते से पैसे की निकासी नहीं कर पायेगा या डीजिटल पेमेंट भी नहीं कर पायेगा. साथ ही इस वक्त बिचौलियों के द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर योजना का जो लाभ लिया जा रहा है वह भी बंद हो जायेगा. क्योंकि आधार उसी का काम करता है जो व्यक्ति जीवित है. बैंक प्रत्येक छह माह पर केवाईसी की मांग करता है. केवाईसी वैसे व्यक्ति का ही निकल सकता है जो जीवित है.
जिले के 85 फीसदी लोगों के पास है
आधार कार्ड
इस जिले की आबादी 20,34,763 है. जिसमें से 1729530 लोगों का आधार कार्ड बन चुका है. इसमें 0 से 5 वर्ष के 18.6 प्रतिशत, 5 से 18 वर्ष के 62.7 प्रतिशत और 18 बर्ष से अधिक उम्र के 95 फीसदी लोगों का आधार कार्ड बन चुका है. अब सिर्फ 15 प्रतिशत ही लोग बचे है जो आधार लेस है.
कहते हैं अधिकारी
सीएससी सेंटर पर आधार पंजीकरण मुफ्त है. जिनका आधार कार्ड नहीं बना है वह आधार केंद्र पर पहुंच कर अपना पंजीकरण करवा सकते है. इसके अलावे जिनके आधार में गड़बड़ी है वह अपना आधार कार्ड सीएससी सेंटर पर 25 रुपया देकर सुधरवा सकते है. जिले के सभी प्रखंडों से लेकर अत्याधिक पंचायतों में सीएससी आधार पंजीयन केंद्र चल रहा है. जल्द ही पूरे जिले के शत प्रतिशत लोगों का आधार निर्माण हो इसके लिए कई बार कैंप भी लगाया गया है.
प्रिय रंजन, जिला प्रबंधक, सीएससी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement