बांका : सदर थाना क्षेत्र के समुखिया मोड़ से बेलहर जाने वाली मार्ग पर सोमवार की देर शाम एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक में धक्का मार दिया. जिसमें उक्त मोटरसाइकिल चालक सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल स्थित एम्बुलेंश चालक को दी. सूचना मिलते ही एक एम्बुलेंश समुखिया मोड़ के घटना स्थल पर पहुंच गया,
लेकिन एंबुलेंस को देखते ही घटना स्थल पर से वाहन समेत जख्मी भाग निकला. मामला देख एम्बुलेंश चालक खाली हाथ वापस लौट गया. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त जख्मी युवक नशा के हलात में था जो कानूनी से बचने के लिए जख्मी अवस्था में भाग निकले.