पंस की बैठक में सदस्यों को दी जानकारी
Advertisement
पंसस का बेटा दे रहा मुखिया को जान से मारने की धमकी
पंस की बैठक में सदस्यों को दी जानकारी बेलहर : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत तेलियाकुमरी के मुखिया गिरीश मुर्मू ने सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में बताया कि फोन पर बार-बार जान से मार देने की धमकी दी जा रही है . उन्होंने सदन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उक्त घटना […]
बेलहर : प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत तेलियाकुमरी के मुखिया गिरीश मुर्मू ने सोमवार को पंचायत समिति की बैठक में बताया कि फोन पर बार-बार जान से मार देने की धमकी दी जा रही है . उन्होंने सदन के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमें लगातार कई दिनों से फोन पर गोली मार देने की धमकी दी जा रही है. जब हम दिल्ली में प्रशिक्षण ले रहे थे उस समय भी लगातार एक ही नंबर से फोन कर गाली-गलौज एवं जान मार देने की धमकी दिया जा रहा था.
इस पर सदन के सदस्यों ने उन्हें अविलंब एक पत्र लिखकर देने को कहा. जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला के वरीय पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचनार्थ देने की बात कही. मुखिया ने बताया कि धमकी देने वाला पंचायत का ही चरैया गांव निवासी तुलसी यादव का पुत्र है. इस पर तेलियाकुमरी पंचायत के पंचायत समिति शांति देवी ने शराब के नशे में ऐसी बात कहने की बात कही. जिसपर सदन के सदस्यों ने काफी नाराजगी व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement