अमरपुर : अमरपुर बाजार के स्टेट बैंक के पास दो नाबालिग प्रेमी युगल के बीच आपसी खींचातानी को देख कर आसपास के लोगों ने लड़के को पकड़ कर धुनाई कर दी. वहीं कुछ दुकानदार ने इस हाईफाई ड्रामे को देख पुलिस को सूचना दे दी. जिस पर मौके पर पहुंचे एसआई प्रमोद साह ने दोनों नबालिग प्रेमी युगल को थाना लाकर पूछताछ की.
इसमें पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की का घर गोरगम्मा नयाचक तथा लड़के का घर सुरिहारी गांव हैं. आपस में दोनों रिश्तेदार भी हैं. पुलिस को लड़की ने बताया कि दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है और लड़के के बुलाबे पर ही वह अमरपुर आयी थी. उसने बताया कि पहले वह शादी करने की बात करता था लेकिन वह अब शादी की बात कहने पर बहानेबाजी कर रहा है. अनि प्रमोद साह ने बताया कि दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. इसके बाद जो उचित कार्रवाई होगी की जायेगी.