11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

कड़ाई. फरजी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में नियुक्त फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बांका के निरीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ऐसे शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में […]

कड़ाई. फरजी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में नियुक्त फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बांका के निरीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ऐसे शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
शंभुगंज : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में नियुक्त फर्जी शिक्षकों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बांका के निरीक्षक सुशील कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही शंभुगंज पुलिस ने इन शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है. प्राथमिकी के बाद भी विद्यालय में जमे रहने की सूचना पर सोमवार को शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने इन शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए झखड़ा, बसुआरा, मोहनपुर, जगतापुर, कुन्था आदि विद्यालयों में छापेमारी की. हालांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी.
बताते चलें कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बांका के निरीक्षक सुशील कुमार के द्वारा करायी गयी जांच में प्राथमिक विद्यालय जगतापुर के शिक्षक मुकेश चौधरी, प्राथमिक विद्यालय उंचा कुन्न्थ की शिक्षिका मौसम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कुन्नथ उंचा टोला की शिक्षिका पूनम कुमारी, प्राथमिक विद्यालय झखड़ा के शिक्षक मुकेश पासवान, प्राथमिक विद्यालय खुर्द मोहनपुर की शिक्षिका विनीता कुमारी व रोजी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय बसुआरा की शिक्षिका बबीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय आजाद नगर के मो. आरीफ और शकील अहमद, प्राथमिक विद्यालय गोला कसबा, मो ईलियास, प्राथमिक विद्यालय पड़रिया भवेश कुमार दास, प्राथमिक विद्यालय पहलानपुर बंटी कुमार सहित 13 विद्यालय के शिक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति का मामला सामने आया था. इसको लेकर शंभुगंज थाना में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बांका के निरीक्षक द्वारा शंभुगंज थाना में कांड संख्या 169/ 2016 दर्ज कराया गया था.
बोले थानाध्यक्ष
शंभुगंज थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. शीघ्र ही सभी फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. शंभुगंज पुलिस द्वारा किये छापामारी से यहां के फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें