11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन नहीं, तो लगेगा जुर्माना

प्रक्रिया आरंभ. बांका व अमरपुर नप क्षेत्र की दुकानों का किया जा रहा सर्वे अब नगर पंचायत क्षेत्र बांका व अमरपुर के सभी व्यवसायिक दुकानदारों को अपनी दुकान का निबंधन करना होगा. इस बाबत सर्वेक्षण कार्य में जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाया गया है. बांका : बिहार दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम 1953 के […]

प्रक्रिया आरंभ. बांका व अमरपुर नप क्षेत्र की दुकानों का किया जा रहा सर्वे

अब नगर पंचायत क्षेत्र बांका व अमरपुर के सभी व्यवसायिक दुकानदारों को अपनी दुकान का निबंधन करना होगा. इस बाबत सर्वेक्षण कार्य में जिले के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाया गया है.
बांका : बिहार दुकान प्रतिष्ठान अधिनियम 1953 के तहत जिला के बांका एवं अमरपुर दो नगर पंचायत क्षेत्रों में अवस्थित दुकानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सर्वेक्षण का कार्य के लिए जिले भर के सभी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाया गया है. श्रम अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नगर पंचायत क्षेत्रों में हजारों की संख्या में दुकानें अवस्थित है. लेकिन इन दुकानदारों के द्वारा अपने दुकानों का निबंधन श्रम विभाग में नहीं कराया गया है. जिसका कि विवरण सर्वे कर लिया जा रहा है. ज्ञात हो कि जो भी प्रतिष्ठान शहरी क्षेत्र में खुले हैं. उन्हें हर हाल में अपने दुकानों का निबंधन श्रम कार्यालय में कराना होता हैं. वैसे दुकान जिसका की श्रम कार्यालय में निबंधन नहीं है उन्हें 10 गुणा तक जुर्माना विभाग द्वारा किया जा सकता है.
क्या है निबंधन की प्रक्रिया
विगत कुछ माह से श्रम विभाग में होने वाले प्रतिष्ठानों के निबंधन की प्रक्रिया अब ऑन लाइन किया गया है. इसके लिए दुकानदारों को श्रम विभाग के वेवसाइट www.labourresorcedepartment.bih.in पर जाकर अपने प्रतिष्ठान का निबंधन ऑन लाइन कर सकते हैं.
10 गुणा है जुर्माना
शहरी क्षेत्र में जो भी प्रतिष्ठान है उन्हें हरहाल में अपने प्रतिष्ठान का निबंधन श्रम विभाग में कराना है. जिससे कि विभाग को यह जानकारी प्राप्त हो सके कि कितने दुकान शहरी क्षेत्र में हैं. साथ ही राज्य से मांगे गये आंकड़ों को देने में उन्हें कोई परेशानी ना हो सकें. ज्ञात हो कि शहरी विकास विभाग से शहर के विकास के लिए आवंटन की प्राप्ति भी शहर में अवस्थित प्रतिष्ठानों की संख्या व शहर की बनावट पर भी निर्भर करती है.
इन्हें लगाया गया है सर्वे में
बांका एवं अमरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित प्रतिष्ठानों के निबंधन का सर्वे कार्य के लिए अलग – अलग भागों में विभक्त कर जिले भर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को लगाया गया है. बांका मुख्य बाजार में बांका श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मो. आजम अंसारी एवं बौंसी के शैलजा को लगाया गया है. बांका – कटोरिया रोड बाजार एवं अमरपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार भगत एवं चांदन के नागेंद्र कुमार मिश्रा को लगाया गया है. वहीं गांधी चौंक से शिवाजी चौक तक रजौन के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजन कुमार सिन्हा एवं कटोरिया के रामविलाश राम को लगाया गया है. प्रत्येक श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रतिदिन 50 दुकानों का सर्वेक्षण कर इसका रिपोर्ट कार्यालय को समर्पित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें