बाराहाट : बीते शनिवार को धोरैया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद वर्ष 2016 के फरवरी माह में एक युवती के अपहरण और बलात्कार के मामले में रविवार को सिंगारपुर के पूर्व मुखिया फैजल अंसारी को बाराहाट पुलिस ने रविवार बांका जेल भेज दिया. फैजल ने पुलिस द्वारा उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दिन ही पटना के गांधी मैदान थाना में आत्मसमर्पण किया था. जिसके बाद बाराहाट थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने आरोपी को पटना के गांधी मैदान थाना से अपनी कस्टडी में लेकर बाराहाट पहुंचे.
ज्ञात हो कि सिंगारपुर गांव के क्यूम अंसारी बीते एक साल से अपने परिवार के साथ बाराहाट बाजार में रह रहे हैं. थाना में दर्ज मामले के मुताबिक उनकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ बालात्कार किया गया. मामले को लेकर बार-बार पुलिस अधिकारियों की जांच के बाद शनिवार को आरोपी जनों के घर कुर्की जब्ती की गयी. जिसके भय से सभी आठ आरोपियों ने पुलिस के सामने अलग-अलग थानों में आत्मसमर्पण कर दिया.