बांका : आगामी 27 नबंवर को महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर हैलीपैड निर्माण के साथ साथ हर छोटी- बड़ी बातों पर कडी से कडी नजर रखी जा रही है. इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया है कि महामहिम की सुरक्षा अभेद्य होगी.
कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी. चप्पे चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे. महामहिम की सुरक्षा में जरूरत पड़ी तो अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मी मंगवायें जायेंगे. एसपी ने आगे कहा कि महामहिम के आगमन को लेकर जिले के सभी खुफिया तंत्र को भी अभी से ही सक्रिय कर दिया गया है. तथा राष्ट्रपति भवन के गाईड लाइन का अक्षरश: पालन किया जायेगा.