बेलहर : थाना क्षेत्र के बेलहर – संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर ओम साईं पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल एवं ऑटो में जोरदार टक्कर होने से बुधवार की संध्या तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बेलहर बाजार की युवकों द्वारा सभी जख्मी को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेलहर में इलाज के लिए लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक थाना क्षेत्र के सोताडीह गांव निवासी है,
जो संग्रामपुर से वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ऑटो से जोरदार टक्कर खा जाने पर सभी दुर्घटनाग्रस्त हो गये और ऑटो खेत में जा गिरा. जख्मी सौताडीह का पप्पू रविदास (38), उसका भाई ओंकार रविदास(32) एवं बहनोई कल्पु रविदास थे. जिसमें पप्पू रविदास का सर एवं पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन एवं प्रशासन को देने के आधे घंटे बाद तक ना तो एंबुलेंस ना ही कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके कारण तीनों जख्मी की स्थिति बहुत खराब होते देख मिलर बाजार के युवकों ने एक प्राइवेट गाड़ी बुलाकर तीनों जख्मी को अस्पताल पहुंचाया उसके बाद जख्मी का इलाज हो सका.