अरबा चावल व मकई लेकर देवघर जा रही थी गाड़ी
Advertisement
खाद्यान्न लोड पिकअप वैन जब्त
अरबा चावल व मकई लेकर देवघर जा रही थी गाड़ी कटोरिया : डीएम डा निलेश देवरे के निर्देश पर गुरुवार को कटोरिया ब्लॉक के ठीक सामने बीडीओ प्रेमप्रकाश, एमओ मनोज कुमार व जीपीएस नवीन कुमार जमुआर ने संयुक्त रूप से खाद्यान्न लोड एक 407पिकअप वैन (जेएच15ए/9144) को जब्त कर लिया. वैन के चालक पूरन यादव […]
कटोरिया : डीएम डा निलेश देवरे के निर्देश पर गुरुवार को कटोरिया ब्लॉक के ठीक सामने बीडीओ प्रेमप्रकाश, एमओ मनोज कुमार व जीपीएस नवीन कुमार जमुआर ने संयुक्त रूप से खाद्यान्न लोड एक 407पिकअप वैन (जेएच15ए/9144) को जब्त कर लिया. वैन के चालक पूरन यादव ग्राम दोमुहान (बांका) को भी हिरासत में ले लिया गया है. जब्त वैन को थाना ले जाकर जांच की गयी.
जांच के दौरान गाड़ी पर 28 पैकेट अरबा चावल एवं 32 पैकेट मकई लोड पाया गया. गाड़ी पर जब्त चावल एफसीआइ का है या नहीं, इसकी जांच चल रही है. बाद में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह डीटीओ मुकेश कुमार भी कटोरिया पहुंचे. उन्होंने भी जब्त अनाजों के नमूने देखने के बाद अन्य जानकारी प्राप्त की. डीएम के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर बीडीओ व एमओ ने वैन के चालक पूरन यादव का बयान लिया. उसने बताया कि वह कटेली मोड़ के आलोक चौधरी की गाड़ी चलाता है. कटेली मोड़ में ही माल लोड कर आ रहा था. जानकारी के अनुसार डीएम के निर्देश पर ही कटोरिया ब्लॉक के सामने बीडीओ व एमओ पुलिस बल के साथ उक्त पिकअप वैन को पकड़ने के लिए सड़क पर मुस्तैद थे. जैसे ही गाड़ी वहां पहुंची, उसे अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. इस गाड़ी को पकड़ने के लिए चांदन में भी अधिकारी एलर्ट थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement