बांका : शहर के डोकानिया मार्केट में गुरुवार को पॉकेटमार ने एक युवती का पर्स काट कर 5 हजार रुपये गायब कर दिया. जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र से आयी वर्षा कुमारी दुर्गा पूजा को लेकर कपड़ा की खरीदारी करने डोकानिया मार्केट स्थित कपड़ा दुकान पहुंची थी. कपड़ा दुकान में अधिक भीड़ रहने के कारण युवती दुकान के बाहर खड़ी थी. बाद में दुकान में कपड़े की खरीदारी करने पर जब पैसा देने लगी तो उनका पर्स खाली था. किसी पॉकेटमार ने पर्स काट कर रुपये निकाल लिये थे.
युवती ने दुकान में मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. युवती ने बताया कि तीन से चार की संख्या में महिला बाजार से ही मेरे पीछे-पीछे कुछ घंटों से चली आ रही थी. उन्ही में से कोई महिला ने मेरा पर्स काट लिया. उक्त महिला की बाजार में खोजबीन भी की गयी, लेकिन कहीं पता नहीं चला. युवती निराश होकर बिना कपड़ा लिये ही अपने घर वापस चली गयी. स्थानीय दुकानदारों ने भी महिला पॉकेटमार द्वारा घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
दुकानदारों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से इस तरह की घटना बाजार में घटित हो रही है. बताया जा रहा है कि पॉकेटमार गिरोह भीड़-भाड़ वाले मार्केट के अलावा एटीएम केंद्र, बैंक आदि जगहों पर घूमते हैं. मोटा पैसा को देख गिरोह के सदस्य लोगों का पीछा कर पॉकेटमारी कर फरार हो जाते हैं.