फुटबॉल टूर्नामेंट . कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने समापन समारोह में की घोषणा
Advertisement
डुमरिया मैदान बनेगा भव्य स्टेडियम
फुटबॉल टूर्नामेंट . कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने समापन समारोह में की घोषणा डुमरिया मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. इसमें बिहार व झारखंड की 16 टीमों ने भाग लिया. इस अवसर पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने इसे स्टेडियम बौंसी : डुमरिया मैदान पर भव्य स्टेडियम बनाया जायेगा, इसके […]
डुमरिया मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया. इसमें बिहार व झारखंड की 16 टीमों ने भाग लिया. इस अवसर पर कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने इसे स्टेडियम
बौंसी : डुमरिया मैदान पर भव्य स्टेडियम बनाया जायेगा, इसके लिए मेरे स्तर से अनुशंसा कर दी गयी है. दो दिन के अंदर उसे कला व खेल विभाग को भेज दिया जायेगा. उक्त बातें कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने डुमरिया मैदान पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह पर कही. फुटबॉल प्रतियोगिता में आने के लिए मुंगेर व मुजफ्फरपुर की टीमों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां आपके आने से इस क्षेत्र की बच्चियों का इस खेल के प्रति लगाव होगा.
जिला खेल पदाधिकारी राघवेंद्र दीपक ने कहा कि यहां पर होने वाले मैच से खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा. डुमरिया मैदान पर पिछले तीन दिनों से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन गुरुवार को हुआ. इसमें कुल बिहार व झारखंड की 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल से पहले फैंसी मैच खेला गया. जिसमें मुंगेर एवं मुजफ्फरपुर की महिला टीम ने भाग लिया. दोनों की टीमों के मैच बराबरी में ही रहा. जिसमें नेशनल खिलाड़ी अर्चना एवं कोमल का प्रदर्शन सराहनीय रहा.
वहीं मुंगेर की श्यामा रानी के प्रदर्शन को देखकर दर्शक तालियां बजाए. कार्यक्रम के समापन में विधायक ने विजेता टीम गंगटा गोड्डा टीम के कप्तान महादेव चौड़े एवं रनर टीम दीपना गोड्डा के कप्तान सोनालाल मुर्मू को शील्ड एवं पुरस्कार की राशि 30 हजार 25 हजार दिये गये. जबकि तीसरे स्थान पर रहे दुमका की मुर्मू एवं मुर्मू वाटरपार्क को 15 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे दुमका के मिलन स्टार को 10 हजार की राशि दी गयी. खेल में रेफरी की भूमिका के लिए दुमका के उत्तम सिंह, सुनील तुरी जोसेफ हरिदास टुडू, निर्मल सोरेन, इस मौके पर प्रमुख बाबुराम बास्की, बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ संजीव कुमार
, इंस्पेक्टर नर्मदेश्वर सिंह चौहान, थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, जिला परिषद सदस्य गणेश मुर्मू, प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपनारायण यादव, रंजन यादव, पप्पू यादव, उमेश यादव, किशोर हेम्ब्रम, दिनेश यादव, विच्छु यादव, राजीव पासवान, कन्हैया कुमार, बिट्टु कुमार, मनीष अग्रवाल, टुनटुन सिंह, समिति के संरक्षक विनोद मरांडी, सदस्य गोपाल किस्कु, पौलुस टुडू, धारो मुर्मू, मनोज सोरेन, सुमन स्टीफन, शिवचरण मुर्मू, बाबुराम मुर्मू सहित काफी लोग थे. खेल के दौरान कमेंटरेटर हेमलाल सोरेन और बासुदेव हांसदा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement