भोरसार मौजा के सिकटिया गांव का है मामला
Advertisement
रद्द की जाये जमीन की बंदोबस्ती
भोरसार मौजा के सिकटिया गांव का है मामला कटोरिया : प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार मौजा के सिकटिया गांव के लोगों ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अवैध ढंग से की गयी जमीन की बंदोबश्ती को रद्य करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार के गैर […]
कटोरिया : प्रखंड के भोरसार-भेलवा पंचायत अंतर्गत भोरसार मौजा के सिकटिया गांव के लोगों ने मंगलवार को अंचलाधिकारी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अवैध ढंग से की गयी जमीन की बंदोबश्ती को रद्य करने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार के गैर मजरूआ जमीन पर हमलोगों का वर्षों से दखल है. इस जमीन पर वर्षों पूर्व मकान भी बना हुआ है. जिसमें सभी सपरिवार भी रह रहे हैं. बाकी जमीन पर खेत बना कर फसल की उपज भी करते हैं.
इस जमीन को गांव के ही दबंग व्यक्ति मो गुलाब मियां ने अवैध रूप से गोपनीय ढंग से 20 जुलाई 2012 को ही अंचल कार्यालय से जमीन अपने नाम बंदोबश्त करा लिया है. अब जमीन पर दखल वाले लोगों को घर से बाहर करने की कोशिश की जा रही है. अंचलाधिकारी को भोला मियां व उसके भाईयों समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के विरूद्ध आवेदन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि उक्त सभी लोग हमेशा मारपीट करने को उतारू हो रहे हैं. गत 25 सितंबर को मेनून बीबी का बन रहे इंदिरा आवास को भी क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया गया है. आवेदन पर सिकटिया गांव के अलाउद्यीन अंसारी,
कलाम अंसारी, मुख्तार अंसारी, झगरू अंसारी, रोजन अंसारी, गुली अंसारी, समसाद अंसारी, बिलाती अंसारी, मैनून बीबी, वकील अंसारी, लोकमान अंसारी, जमीन अंसारी, नसीरूद्यीन अंसारी, नवबी मियां, रजाक मियां, अली मियां आदि ने हस्ताक्षर किये हैं. इस संबंध में अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement