आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को माला पहनाते एसपी.
Advertisement
नक्सली नकुल वर्णवाल ने किया आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को माला पहनाते एसपी. बांका : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के आह्वान पर बुधवार को नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया़ नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि हार्डकोर नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के […]
बांका : पुलिस कप्तान राजीव रंजन के आह्वान पर बुधवार को नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी ने स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर दिया़ नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि हार्डकोर नक्सली नकुल वर्णवाल उर्फ नकुल मोदी आनंदपुर ओपी क्षेत्र के टहकवानी गांव का निवासी है,
जो कुख्यात
नक्सली नकुल वर्णवाल…
नक्सली मंटु खैरा गिरोह का सक्रिय सदस्य था. नकुल के ऊपर बांका, फुल्लीडुमर व शंभुगंज थाना में नक्सली वारदात की प्राथमिकी दर्ज है़ पुलिस को उक्त नक्सली की लंबे दिनों से तलाश थी़ एसपी ने आत्समर्पण करनेवाले इस नक्सली के समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें फूलमाला भी पहनायी़ बाद में एसपी ने आत्समर्पण करनेवाले नक्सली को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
किन-किन घटनाओं को दिया था अंजाम
एसपी ने बताया कि आत्समर्पण करनेवाले नक्सली के ऊपर चार नक्सली घटना को अंजाम देने का आरोप है़ बांका थाना क्षेत्र के दुधियातरी गांव में 20 जुलाई 2016 को नक्सली घटना को अंजाम देते हुए एक संवेदक के जेसीबी, ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था़ दूसरी घटना में बांका थाना क्षेत्र में ही 19 सितंबर 2014 को गोड़ा गांव में एक बीएसएनएल की टावर को आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया था़ उसी दिन फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के भितिया बाजार में टेलीफोन टावर पर बम से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया था व उसी दिन शंभुगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में पवनहंस बस को रात में आग के हवाले कर दिया था़
नकुल ने सुनायी आपबीती
नक्सली संगठन से जुड़े नकुल वर्णवाल ने पुलिस को बताया कि जंगली क्षेत्र में घर रहने के कारण अक्सर नक्सली हमसे जबरन लेवी की मांग किया करते थे. लेवी नहीं देने पर मारपीट की जाती थी़ दहशत में रहते-रहते एक दिन मुझे इस संगठन से जबरन जोड़ दिया गया़ बाद में इस संगठन ने मुझसे कई घटनाओं को अंजाम दिलाया़ पुलिस के आह्वान पर मैंने यह मार्ग छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया तथा अपने कई साथियों से भी हिंसा का मार्ग छोड़ने की अपील की है़
जिले में दूसरा मामला
एसपी ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि जिले में नक्सली के आत्मसमर्पण का यह दूसरा मामला है. इसके पूर्व 2005 में बेलहर थाना क्षेत्र के हार्डकोर नक्सली बगरो गांव निवासी भुवनेश्वर तुरी ने कुछ साथियों के साथ आत्समर्पण किया था़ फिलवक्त बांका पुलिस ने एक मुहिम चला कर नक्सलियों से हिंसा का मार्ग छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की है, जिसका असर दिखने लगा है.
आनंदपुर के टहकवानी गांव का है रहनेवाला
नक्सली मंटु खैरा गिरोह का था सक्रिय सदस्य
नकुल पर बांका, फुल्लीडुमर व शंभुगंज थाना में दर्ज है प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement