17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने स्कूलों का किया निरीक्षण

कटोरिया : डीएम डा निलेश देवरे के निर्देश पर बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान्ह भोजन योजना) सुशीला शर्मा ने प्रखंड के दस स्कूलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई स्कूलों में अनियमितता भी पायी गयी. डीपीओ श्रीमति शर्मा ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय दर्वेपट्टी में बच्चों की उपस्थिति काफी संतोषप्रद मिला. यहां […]

कटोरिया : डीएम डा निलेश देवरे के निर्देश पर बुधवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्यान्ह भोजन योजना) सुशीला शर्मा ने प्रखंड के दस स्कूलों का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई स्कूलों में अनियमितता भी पायी गयी. डीपीओ श्रीमति शर्मा ने बताया कि प्रोन्नत मध्य विद्यालय दर्वेपट्टी में बच्चों की उपस्थिति काफी संतोषप्रद मिला. यहां एमडीएम का संचालन भी बेहतर ढंग से हो रहा था. जबकि प्राथमिक विद्यालय गोरूआकुरा में चावल और राशि रहने के बावजूद प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम बंद रखा गया था. न्यू प्राथमिक विद्यालय मचना-भेलवातरी की प्रधान शिक्षिका राखी कुमारी चार दिनों से बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब पायी गयी.

न्यू प्राथमिक विद्यालय काल्हाडिंडा की प्रधान शिक्षिका 2 बज कर 45 मिनट पर ही विद्यालय बंद करके निकल रही थी. अधिकारियों को देख शिक्षिका वापस विद्यालय पहुंची. न्यू प्राथमिक विद्यालय दिग्धीबांध 3 बज कर 44 मिनट पर बंद मिला. जबकि नियमत: शिक्षक-शिक्षिकाओं को चार बजे तक विद्यालय में रहना है. न्यू प्रावि बाराकोला में विवाद के कारण एमडीएम बंद मिला. न्यू प्रावि सरबरिया में एमडीएम तो चल रहा था,

लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम थी. इसके अलावा प्रोन्नत मवि सुपाहा, प्रोन्नत मवि मालबथान, न्यू प्रावि पलनियां आदि में एमडीएम का संचालन संतोषजनक पाया गया. निरीक्षण में डीपीओ के साथ जिला साधनसेवी संतोष कुमार व प्रखंड साधनसेवी सुभाष चंद्र पंडित भी मौजूद थे. डीपीओ ने बतायी कि निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सुपुर्द की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें