11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखपुरा में डायरिया से एक की मौत

आधा दर्जन पीड़ित, चिकित्सकों की टीम कर रही है कैंप पंजवारा : क्षेत्र के लखपुरा गांव में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. साथ ही कई लोग उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद गोड्डा और पास के प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. हालांकि इस बीच ग्रामीणों द्वारा जब तक बीमारी […]

आधा दर्जन पीड़ित, चिकित्सकों की टीम कर रही है कैंप

पंजवारा : क्षेत्र के लखपुरा गांव में डायरिया से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. साथ ही कई लोग उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद गोड्डा और पास के प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रहे हैं. हालांकि इस बीच ग्रामीणों द्वारा जब तक बीमारी की सूचना अस्पताल को दी गयी तब तक बीमारी से आक्रांत सरयू मांझी (40 वर्ष) की मौत हो चुकी थी. परिजनों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन सही वक्त पर इलाज नहीं होने के करण सरयू को नहीं बचाया जा सका. हालांकि सूचना के बाद पहुंची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों का चेकअप किया. इस बीमारी के कारण बद्री मांझी, पूनम देवी एवं शिवम कुमार का इलाज गोड्डा में किया जा रहा है.
गांव में हैं गंदगी का अंबार: डायरिया से हुए सरयू मांझी की मौत के बाद चिकित्सा विभाग चौकस हो गयी है. लेकिन इसके पूर्व ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा के साथ-साथ आगंनबाड़ी सेविका की भूमिका पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं. बीमारी से अपनी जान गवां चुके सरयू मांझी के घर वालों ने बताया कि गांव में पीने की पानी के लिए एक मात्र कुआं है. जिसके आस पास गंदगी पसरा हुआ है. गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने की वजह से इस तरह की बीमारी फैल रही है. इस घटना से गांव में दशहत का माहौल है.
गांव में चिकित्सकों की टीम भेजी गयी है. बुधवार को भी चिकित्सक गांव में कैंप कर रोगियों की जांच पड़ताल करेगें. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.
डॉ के झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें