11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल नीर से स्वच्छ व शौचालय युक्त होगा जयपुर

जयपुर : जयपंर पंचायत के धरातल पर विश्व बैंक द्वारा संचालित निर्मल नीर परियोजना को उतरने में अब कुछ ही समय बचा है. इस संदर्भ में शनिवार को कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण में मुखिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के साथ […]

जयपुर : जयपंर पंचायत के धरातल पर विश्व बैंक द्वारा संचालित निर्मल नीर परियोजना को उतरने में अब कुछ ही समय बचा है. इस संदर्भ में शनिवार को कैलाश मिश्र उच्च विद्यालय जयपुर के प्रांगण में मुखिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य के साथ सेविकाओं सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यशाला में जिला समन्वयक सीतु ने बताया कि तीन वर्ष से चल रहे इस परियोजना में सबसे बेहतर कार्य जयपुर का रहा है. अब नये मुखिया के नेतृत्व में भी उसी गति से आगे भी कार्य करने की उपेक्षा की गयी.

इसको लेकर अधिकारी ने परियोजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. बैठक में उपस्थित सेविकाओं को अपने पोषक क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक किया जायेगा. बताया गया कि पानी आर्सेनिक व फ्लोराईड के वजह से गर्भवती माता व बच्चों सहित अन्य लोग दांत संबंधित परेशानी से ग्रस्त है. इसीलिए पाईप लाईन से हर घर निर्मल नीर पहुंचाने के लिए विश्व बैंक ने ये बिडा उठाया है.

नीर निर्मल परियोजना में मात्र एक फीसदी सहयोग करेंगे ग्रामीण
नीर निर्मल परियोजना का 99 फिसदी खर्च विश्व बैंक वहन कर रही है. जबकि ग्रामीणों को मात्र एक फिसदी ग्रामीणों को सहयोग करना है. एसटी एससी के लिए 225 व अन्य के लिए 450 रुपया का रसीद काटना है. नव गठित कमिटी का अवलोकन करते हुए इसकी जानकारी जिलाधिकारी सहित संबंधित को सुचित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर समिति महालाल मुर्मू, रूपलाल बेसरा, वार्ड सदस्य लाखो केवट, प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, नुरेशा प्रवीण, नरेश शर्मा, उमेश यादव सहित दर्जनों संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें