14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का डंक : कटोरिया में दो युवक डेंगू से पीड़ित

हालत गंभीर, कोलकाता में दोनों युवकों को डेंगू ने मारा डंक कटोरिया : कटोरिया के दो युवक डेंगू के कहर का शिकार हो गये हैं. दोनों पीड़ित युवकों की हालत गंभीर है. रोटी की जुगाड़ में कोलकाता में रह रहे दोनों युवकों को डेंगू मच्छर ने डंक मारा है. लगातार तेज बुखार से परेशान जब […]

हालत गंभीर, कोलकाता में दोनों युवकों को डेंगू ने मारा डंक

कटोरिया : कटोरिया के दो युवक डेंगू के कहर का शिकार हो गये हैं. दोनों पीड़ित युवकों की हालत गंभीर है. रोटी की जुगाड़ में कोलकाता में रह रहे दोनों युवकों को डेंगू मच्छर ने डंक मारा है. लगातार तेज बुखार से परेशान जब पीड़ित युवकों ने कटोरिया पहुंच कर जांच कराया,
तो उनमें डेंगू बुखार पाये गये. पीड़ित युवकों में भोरसार-भेलवा पंचायत के कागीसार गांव निवासी गुड्डु कुमार यादव (30वर्ष) पिता स्व अर्जुन यादव एवं कठौन गांव निवासी मो जमशाद अंसारी (28वर्ष) पिता इशाद अली शामिल हैं. डेंगू पीड़ित गुड्डु का उपचार कटोरिया बाजार में प्राइवेट चिकित्सक डा. प्रभात-रंजन द्वारा किया जा रहा है. जबकि कठौन के पीडि़त मो जमशाद का उपचार देवघर के चिकित्सक डा गोपालजी शरण से चल रहा है. जानकारी के अनुसार कागीसार गांव के गुड्डु कुमार यादव कोलकाता में कैटरिंग का काम करता है.
वहां लगातार तेज बुखार व सिर दर्द की शिकायत पर वह मंगलवार की रात्रि में अपने गांव पहुंचा. बुधवार को कटोरिया बाजार में ईलाज के दौरान जांच में डेंगू बुखार पोजीटीव पाया गया. गुड्डु के परिजन काफी चिंतित हैं. इधर कठौन के मो जमशाद कोलकाता में सिलाई का काम करता है. वहां लगातार बुखार रहने के बाद वह दस दिनों पहले ही घर पहुंचा है. चार दिनों पहले देवघर में इलाज के क्रम में डेंगू का बुखार उजागर हुआ.
कहते हैं चिकित्सक
इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा योगेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं व एएनएम को भी डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की जानकारी देने व अस्पताल पहुंचाने को कहा गया है. डेंगू कनफर्म होने पर क्षेत्र में फॉगिंग करायी जायेगी.
सावधान! दिन में डंक मारता है डेंगू मच्छर
डेंगू का मच्छर रात की बजाय दिन में ही डंक मारता है. इसलिए डेंगू से बचाव हेतु पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए. मौजा व फुल शर्ट पहनने चाहिए. ताकि शरीर का कम भाग खुला रहे और डेंगू के आक्रमण से बचा जा सके. तेज बुखार, बदन में दर्द, सिर दर्द, चमड़ी के नीचे लाल-लाल धब्बे, उल्टी, गंभीर अवस्था में बेहोशी आदि डेंगू के लक्षण हैं. डेंगू के कहर से बचने हेतु मच्छरों से बचाव के तमाम उपाय करने चाहिये.
जैसे मच्छरदानी का प्रयोग, नाली व गड्ढों में जलजमाव का निष्पादन, पुराने टायर या डब्बों में बारिश के पानी के जमाव को रोकना आदि. मच्छर भगाने हेतु घरों के अगल-बगल व कमरों में धुंआ भी किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें