21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मिस्त्री की मौत तेज रोशनी के कारण इमली के पेड़ से टकरायी बाइक, साथी गंभीर

कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी था देवेंद्र सिंह बांका : बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर गरनियां गांव के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कटिहार निवासी एक मिस्त्री की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी हो कि कटिहार […]

कटिहार जिला के फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी था देवेंद्र सिंह

बांका : बांका अमरपुर मुख्य मार्ग पर गरनियां गांव के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार कटिहार निवासी एक मिस्त्री की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी हो कि कटिहार जिला अंतर्गत फलका थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र कैलाश सिंह व बांका थाना क्षेत्र के भदरार निवासी प्रवीन सिंह का पुत्र गुलशन भारती पिछले कई माह से बांका विजयनगर चौक के समीप एक ट्रैक्टर शो रूम में मिस्त्री का काम करता था. सोमवार को शोरूम से गुलशन को अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको गांव में एक खराब ट्रैक्टर को ठीक करने के लिए भेजा गया था. गुलशन मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर को ठीक करने के लिए गया था.
ट्रैक्टर ठीक कर वो देर शाम मोटरसाइकिल से बांका लौट रहा था. वहीं कैलाश कुमार सिंह भागलपुर से बांका बस से आ रहा था. इंगलिश मोड़ के समीप कैलाश की नजर अपनी साथी गुलशन पर पड़ा तो वो बस से उतर कर इसके साथ मोटरसाइकिल से बांका की ओर आने लगा. मोटरसाइकिल कैलाश चला रहा था और गुलशन पीछे बैठा हुआ था. गरनियां के समीप जब वो पहुंचे, तो बांका की तरफ से एक बड़ी गाड़ी जा रही थी. इसकी रोशनी तेज होने की वजह से उसे आगे दिखायी नहीं दिया, जिससे उनकी बाइक सड़क के किनारे गिरे ईमली के पेड़ से जा टकरा गयी. इससे वाहन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने कैलाश कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी गुलशन भारती को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी सदर थाना को दिया सूचना पाकर एसआई पुरण पन्ना दल बल के साथ घटना पर पहुंचे और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें