11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदे डेढ़ दर्जन वाहन जब्त

बांका : अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम नीलेश देवरे ने शनिवार की रात बांका- जयपुर रोड पर दोमुहान घाट मोड़ के निकट सड़क पर लगे 137 ट्रकों पर जुर्माना लगाया है. बताया गया कि ये सभी ट्रक खाली थे जो बालू लोड करने यहां पहुंचे थे. जिलाधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा […]

बांका : अवैध बालू उठाव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम नीलेश देवरे ने शनिवार की रात बांका- जयपुर रोड पर दोमुहान घाट मोड़ के निकट सड़क पर लगे 137 ट्रकों पर जुर्माना लगाया है. बताया गया कि ये सभी ट्रक खाली थे जो बालू लोड करने यहां पहुंचे थे. जिलाधिकारी भारी संख्या में सुरक्षा बल एवं कई पदाधिकारियों के साथ शनिवार की रात दोमुहान घाट पहुंचे. वहां उन्होंने नदी से बालू लदे 16 वाहन जब्त किये.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नदी से जप्त किए गए 16 वाहन बांका थाना के हवाले कर दिए गये हैं. इस संबंध में खान निरीक्षक ने थाना अध्यक्ष के नाम से एक लिखित आवेदन दिया है जिसमें जप्त वाहनों की सूची दर्ज है. इधर मुख्य मार्ग के किनारे से जप्त किये गये वाहनों से जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जा रही है.

इसके लिए मोटर वाहन निरीक्षक के अलावा तीन मोबाइल इंस्पेक्टर एवं खनन विभाग के कई पदाधिकारी मौके पर तैनात किये गये हैं. इस बीच डीएम ने रविवार की शाम दो और ट्रैक्टरों को बालू के साथ जप्त किया है. एक ट्रैक्टर शहर के शिवाजी चौक तथा दूसरा चांदन नदी के उस पार ढाकामोड़ मार्ग से जप्त किया गया.

भारी संख्या में सुरक्षा बल व कई अधिकारियों के साथ डीएम ने दोमुहान घाट पहुंच कर की कार्रवाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें