बाराहाट : खंड के गोड़धावर पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया ओंकार प्रसाद राय के विरुद्ध गलत जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर मुखिया पद का चुनाव लड़ते हुए पद हासिल करने का आरोप लगाया गया है. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे अरविंद मंडल ने पिछले दिनों संबंधित शिकायत करते हुए निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया था. जिसके आलोक ने राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी को तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है.
राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव द्वारा पत्र में लिखा गया है कि शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया है कि नव निर्वाचित मुखिया ओंकार प्रसाद राय ने चुनाव के समय धानुक जाति का प्रमाण पत्र शपथ पत्र के साथ दिया है जो अवैध है. संबंधित शिकायतकर्ता के साथ साथ व निर्वाचित मुखिया को भी नोटिस भेजा गया है.