पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. धौरी से लेकर दुम्मा तक कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान जगह-जगह रूक कर मंत्री श्री वर्मा ने श्रावणी मेला में कांवरियों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
कटोरिया : सूबे के पीएचइडी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शुक्रवार को मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता के साथ कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. धौरी से लेकर दुम्मा तक कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान जगह-जगह रूक कर मंत्री श्री वर्मा ने श्रावणी मेला में कांवरियों को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
साथ ही श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने का निर्देश दिया. सरकारी धर्मशाला इनारावरण का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श भी किया. इस क्रम में उन्होंने कांवरियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जगह-जगह लगाये जाने वाले यूवी मशीनों की संख्या को भी बढ़ाने को कहा. अब तक नौ यूवी मशीन लगाये जाते थे, जिसे इस वर्ष बढ़ा कर उन्नीस करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अतिरिक्त चालीस शौचालय का भी निर्माण कराने को कहा. कांवरिया पथ में राजबाड़ा के निकट चापाकल लगा कर पेयजल उपलब्ध कराने में विफलता मिलने पर अधिकारियों ने रनिंग वाटर सप्लाई का प्रस्ताव दिया. इसके तहत उस क्षेत्र में पाइप लाइन द्वारा पेयजल उपलब्ध करायी जायेगी. इस प्रस्ताव को मंत्री द्वारा मंजूरी मिलने की संभावना है.
इस मौके पर मंत्री के आप्त सचिव अमित कुमार, मुख्य अभियंता अभिरंजन कुमार, अधीक्षण अभियंता विजय श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता बांका मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता भागलपुर मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता मुंगेर सरयू राय के अलावा क्षेत्रीय एसडीओ व कनीय अभियंता मौजूद थे.