11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलहाल तो पैसेंजर ट्रेन से ही संतोष कीजिए : डीआरएम

निरीक्षण. डीआरएम ने दिया स्थानीय सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि फिलहाल तो बांका- देवघर रेलखंड पर यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन से ही संतोष करना पड़ेगा. बांका : पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि फिलहाल तो बांका- देवघर […]

निरीक्षण. डीआरएम ने दिया स्थानीय सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन

पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि फिलहाल तो बांका- देवघर रेलखंड पर यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन से ही संतोष करना पड़ेगा.
बांका : पूर्व रेलवे के मालदा डिविजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने कहा कि फिलहाल तो बांका- देवघर रेलखंड पर यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन से ही संतोष करना पड़ेगा. इस रूट पर तत्काल किसी एक्सप्रेस या लंबी दूरी की ट्रेन चलाए जाने की योजना नहीं है. हलांकि इस दिशा में बातचीत चल रही है. जांच एवं समीक्षा के बाद संभव है इस पर रेलवे बोर्ड कोई ठोस निर्णय ले. वैसे भी बांका जसीडीह के बीच चलने वाली डीएमयू अंडाल तक जायेगी. यह ट्रेन बांका जंक्शन से प्रतिदिन दोपहर 12:25 में जसीडीह के लिए खुलेगी. जसीडीह पहुंचने पर वहां कुछ देर ठहराव के बाद यही ट्रेन अंडाल के लिए रवाना हो जाएगी.
एक तरह से यह लंबी दूरी की ही ट्रेन है. जसीडीह- बांका डी एम यू ट्रेन का विस्तार भागलपुर तक और भागलपुर से बांका आने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार जसीडीह तक किये जाने की संभावनाओं को लेकर किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल यह संभव नहीं है. इसके लिए लंबी प्रक्रिया होती है. संसाधनों की लागत के एवज में राजस्व और यात्रियों की उपलब्धता के मद्देनजर ही ऐसे निर्णय लिए जा सकेंगे. इसके लिए जांच तथा संभावनाओं की समीक्षा होगी. इस दिशा में प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी, लेकिन क्रियान्वन में समय लगेगा. इस रेल खंड पर एक्सप्रेस ट्रेन या लंबी दूरी के ट्रेन के परिचालन का निर्णय रेलवे बोर्ड और निदेशालय लेगा.
उन्होंने इस रूट पर चलने वाली ट्रेन खासकर बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी एवं बांका भागलपुर पैसेंजर ट्रेन पर साफ- सफाई, शौचालयों में व्याप्त गंदगी एवं पेयजल संकट की तरफ ध्यान आकृष्ट करने पर कहा कि इस दिशा में सुधार के लिए शीघ्र ही कड़े कदम उठाये जायेंगे. साफ-सफाई और पेयजल आदि के इंतजाम स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थापना आदि स्थानीय प्रबंधन की जिम्मेदारी है. इन में सुधार के लिए वे शीघ्र संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे. उन्होंने आश्वस्त किया कि इन सेवाओं और सुविधाओं की स्थिति में शीघ्र ही गुणात्मक सुधार होंगे.
हंसडीहा-बारापलासी के बीच ट्रेन परिचालन शीघ्र
डीआरएम ने बताया कि मंदार हिल रामपुरहाट रेलखंड पर हंसडीहा से बारापलासी के बीच रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. बहुत जल्द रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे. तत्पश्चात इस पर रेल परिचालन आरंभ होगा. जल्द ही इस रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू किए जाने की योजना है. यह 676 करोड़ का प्रोजेक्ट है. इसके अलावा गोड्डा तथा हंसडीहा के बीच करीब 30 किलोमीटर की प्रस्तावित रेल लाइन के फाइनल सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. यह योजना 37 करोड़ की है. पीरपैंती- जसीडीह रेल लाइन को लेकर भी फाइनल लोकेशन सर्वे का काम किया जा रहा है.
यह योजना 915 करोड़ की है. करीब 325 करोड़ की स्वीकृत राशि से पीरपैंती- भागलपुर रेलखंड के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है, जो अगले 2 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. भागलपुर में मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. 2 करोड़ की यह योजना अगले वर्ष तक पूरी हो जाएगी. भागलपुर स्थित गुड्स शेड को हटाकर बांका जिले के टिकानी में स्थापित किया जाएगा. टिकानी में गड्स शेड का निर्माण चल रहा है जो अगले वर्ष तक पूरा हो जायेगा. भागलपुर में करीब 5 करोड़ की लागत से नए कोच वाटरिंग का कार्य सभी प्लेटफार्मों पर किया जाना है, जिसका निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें