भाग निकला मंटू. छापेमारी से पहले पुलिस ने नहीं की थी गांव की घेराबंदी
Advertisement
शादी में एके-47 व इंसास लेकर डांस कर रहा था मंटू खैरा
भाग निकला मंटू. छापेमारी से पहले पुलिस ने नहीं की थी गांव की घेराबंदी कटोरिया : पहाड़ों व जंगलों से घिरा पिलुआ गांव नक्सलियों का सबसे अधिक सेफ जोन है. जहां शनिवार की रात आयोजित शादी समारोह में मोस्ट वांटेड मंटु खैरा एके-47 व इंसास रायफल लेकर डांस कर रहा था. यदि छापामारी करने से […]
कटोरिया : पहाड़ों व जंगलों से घिरा पिलुआ गांव नक्सलियों का सबसे अधिक सेफ जोन है. जहां शनिवार की रात आयोजित शादी समारोह में मोस्ट वांटेड मंटु खैरा एके-47 व इंसास रायफल लेकर डांस कर रहा था. यदि छापामारी करने से पहले पूरे गांव को पुलिस चारों तरफ से घेराबंदी की होती, तो मंटु खैरा भागने में सफल नहीं हो पाता.
पिलुआ गांव में डांस प्रोग्राम देखने पहुंचने से पहले मंटु खैरा ने चारों ओर पहाड़ी पर हथियारबंद नक्सलियों की संतरी ड्यूटी लगा रखी थी. जिस ओर से पुलिस का दल पिलुआ गांव में घुसी उस तरफ की पहाड़ी पर संतरी ड्यूटी में लगाये गये सिकंदर खैरा (गेहली, आनंदपुर) को नींद लग गयी थी. जो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
लेकिन सिकंदर खैरा के पकड़े जाने की भनक दूसरी तरफ उंची पहाड़ी पर संतरी ड्यूटी में तैनात नक्सली को मिल गयी. सूचना मिलते ही मंटु खैरा भाग निकलने में सफल रहा. हालांकि पुलिस ने एक अन्य नक्सली अर्जुन खैरा को भी धर दबोचा था. इस मामले में आनंदपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सोनो थाना से लूटी गयी थी इंसास रायफल : पिलुआ गांव से बरामद हथियारों के जखीरे में जो इंसास रायफल बरामद हुई है, वह जमुई जिला के सोनो थाना से लूटी गयी थी. करीब तीन साल पहले नक्सलियों ने सोनो थाना पर हमला कर चार सैप जवानों एवं एक एएसआइ की हत्या कर दी थी. नक्सलियों ने चार इंसास रायफल व एक पिस्टल भी लूटी थी. इनमें से एक इंसास रायफल पिलुआ गांव से शनिवार की रात्रि बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली.
सांप व बिच्छू की भी दवा बरामद: पिलुआ गांव से पुलिस ने इंसास रायफल के साथ-साथ 135 राउंड इंसास की कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड, एक वीडीयो कैमरा, वॉकी-टॉकी, दो मोबाइल, गोली रखने का पाउच आदि भी बरामद किये थे. इन सामानों के साथ-साथ मौके से सांप व बिच्छू दंश की दवा भी बरामद की गयी. इसमें कुछ जंगली जड़ी और तेल शामिल हैं.
दो दिनों पहले ही एसएसबी ने लगाया था सोलर-लाइट: गत गुरुवार 9 जून को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सूइया कैंप द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पिलुआ गांव में सौर उर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट लगाया था. आजादी के 69 सालों बाद पिलुआ गांव में रोशनी की किरण दिखायी दी थी. एएसपी अभियान ललन कुमार पांडेय,
एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी वीके वर्मा, डिप्टी कमांडेंट आरके राजेश्वरी, असिस्टेंट कमांडेंट गौतम कुमार आदि की उपस्थिति में आदिवासी टोला में ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गयी थी. पुलिस पदाधिकारियों ने भटके हुए लोगों से मुख्यधारा में लौटने की भी अपील की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement