कटोरिया: प्रखंड के घघरीजोर गांव में गुरुवार को जामुन के पेड़ से गिर कर ग्यारह वर्षीय एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी विकास कुमार पिता राजकुमार मंडल को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल में चिकित्सक डा. नरेश प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार विकास कुमार गांव में ही जामुन तोड़ने हेतु पेड़ पर चढ़ा था. अचानक पेड़ की डाली टूट जाने से वह सीधे जमीन पर आ गिरा. छात्र को बेहोशी की हालत में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जख्मी छात्र के कमर में गंभीर चोट आयी है.