कटोरिया : प्रखंड के कठौन पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तेलंगवा में संचालित जिला स्तरीय आरबीसी केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों के बीच बुधवार को बिस्कुट का वितरण किया गया. समाजिक कार्यकर्ता अतुलेश भगत ने सभी बच्चों के बीच बिस्कुट बांटा. इस क्रम में चिकित्सक डा नरेश प्रसाद ने प्रशिक्षकों द्वारा ईशारा ज्ञान के माध्यम से श्रवण-नि:शक्त दिव्यांग बच्चों को किये जा रहे शिक्षा दान के तरीकों को देखा.
इस कार्य की काफी सराहना भी की. इस क्रम में आरबीसी केंद्र प्रभारी काशीनाथ सिंह व प्रशिक्षक अरूण कुमार यादव ने सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की भी मांग की. चिकित्सक ने उनकी मांग को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष रख कर नियमित स्वास्थ्य जांच शुरू कराने का भरोसा दिया. ज्ञात हो कि प्राथमिक विद्यालय तेलंगवा में गत 4 जनवरी 2016 से ही श्रवण-नि:शक्त बच्चों का जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन हो रहा है.