बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान जलमड़य बालू घाट पर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों एवं बालू घाट के मुंशी व कर्मियों के बीच विवाद हुआ. मामला इतना उग्र हो गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे की ओर बम व गोली भी चलायी, लेकिन बांका पुलिस उक्त स्थल पर हुए बमबारी व गोली की घटना की पुष्टि नहीं कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलमड़य एवं दोमुहान गांव के ग्रामीण बालू घाट पर पहुंचे व बालू घाट के मुंशी एवं कर्मी से कहा कि हमारे घरों के पास से बालू का उठाव दिन व रात हो रहा है. रोजाना सैकड़ों ट्रक बालू यहां से निकाला जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि हो रहे बालू उठाव पर उन्हें भी हिस्सेदारी चाहिए. इस पर बालू घाट के कर्मी व मुंशी आक्रोशित होकर गाली गलौज करने लगे व ग्रामीणों को बालू घाट से खदेड़ दिया. बालू घाट से खदेड़े जाने के बाद ग्रामीण भी उग्र हो गये और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. बाद में मामला गोलीबारी तक पहुंच गया.
हालांकि गोलीबारी एवं बमबाजी में दोनों पक्षों से किसी भी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. बालू घाट पर झड़प की सूचना दोमुहान के पूर्व सरपंच गौतम मंडल ने बांका पुलिस को दी. इस पर बांका थाना से पुलिस अधिकारी बालू घाट पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. पुलिस ने बताया कि उक्त बालू घाट पर किसी भी प्रकार का मामला नहीं था.