जयपुर : जयपुर ओपी क्षेत्र के भोक्ताकुरा गांव में बिजली विभाग के संवेदक द्वारा ग्रामीणों से ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर दस हजार रुपये वसूली करने का मामला सामने आया है. भोक्ताकुरा गांव के ग्रामीण भीमलाल यादव, मंगर यादव, राजेश यादव, उमेश यादव, पप्पू यादव, गिरधारी यादव, प्यारेलाल यादव, शांति देवी, टुमिया देवी, गीता देवी आदि ने बताया कि गांव पहुंचे संवेदक एवं खुद को फिल्ड ऑफिसर बताने वाले युवक ने पचास घरों से दो सौ रुपये करके वसूली की.
संवेदक एवं फिल्ड ऑफिसर ने ग्रामीणों को बताया था कि इस गांव के नाम पर ट्रांसफार्मर नहीं है, लेकिन हेरा-फेरी करके यहां ट्रांसफार्मर लगवा देंगे. रुपये वसूली के तीन माह बीतने के बाद भी भोक्ताकुरा गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगा और न ही उक्त कथित संवेदक एवं फिल्ड ऑफिसर का कहीं कोई अता पता है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अब गांव में लगा पोल को भी उखाड़ना शुरू कर दिया है.